बगहा:-सात लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बगहा(15जुलाई2018)– बगहा दो नगर के पठखौली ओपी पुलिस ने शनिवार की शाम को बांसगांव नहर पर छापेमारी कर सात लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कारोबारी की पहचान नागेंद्र राम पिता स्व० सुखल राम और बेचू चौधरी पिता स्व० नाटा चौधरी निवासी औसानी हाल्ट के रूप में हुई है। पटखौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त दोनों कारोबारी शराब ले जा रहे थे।तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने दोनों कारोबारी को शराब के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार कारोबारी पर शराब उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …