शराब तस्कर द्वारा झाड़ी में छुपाया गया शराब बगहा थाना पुलिस ने किया बरामद
बगहा के नगर थाना ने बुधवार देर रात गंडक नदी के किनारे झाडी से 280 बोतल शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष अयूब खां ने बताया कि सूचना मिली थी कि बगहा नगर के शास्त्रीनगर पंसरवा बाबा मन्दिर के पास गंड़क नदी के किनारे असंदिग्ध लोगों की उपस्थिति है। सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची तो असंदिग्ध लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन वहां झाडी में 280 बोतल शराब छिपाकर रखा हुआ था। जिसे बरामद कर पुलिस थाना ले आयी। फरार लोगों की पुलिस खोज कर रही है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …