बगहा:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बगहा एसडीएम घनश्याम मीणा ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण में हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन
बगहा(6जून 2018) :-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बगहा 2 प्रखंड के बोरवल गांव स्थित ”विकास वैभव चौराहा” पर एसडीएम बगहा घनश्याम मीणा एवं वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया। अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने पेड़ों के संरक्षण हेतु हर सम्भव मदद करने की बात कही। पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण (पौधों के संरक्षण) में किसी प्रकार की कोताही, वृक्ष की कटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उस पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु कार्य अवधि में उनसे सीधे सम्पर्क अथवा कभी भी फोन करने की भी बात कही गई। पेड़ कटाई की कई घटनाओं में कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण एवं प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। विधायक रिंकू सिंह ने पेड़ों की महत्ता बताते हुए लोगों से पौधा लगाने की बात कही।
एसडीएम द्वारा लगाए पौधे का नामकरण उनके नाम पर किया गया एवं एसडीएम ने उसमें ‘अमन व वैभव’ शब्द जोड़ा ताकि यह पेड़ गांव नगर को अमन चैन एवं वैभव प्रदान करता रहे। मौके पर पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव, शिक्षक सुनिल कुमार ‘राउत’, सुषमा सिंह, प्रो० अरविंद नाथ तिवारी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, सरपंच, वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष वनों के क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार, राजू साह, अविनाश पाण्डेय, दीपक राही, सुमन यादव, पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …