बगहा:-वाल्मीकिनगर विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
बगहा:-बगहा दो प्रखंड के ढंढी गांव को बगहा शहर के अनुमंडल चौराहा एनएच28बी से जोड़ने के लिए शनिवार को वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने सड़क का भूमि पूजन किया। सड़क बिहार सरकार के ग्रामीण विभाग योजना शीर्ष जीटीएसएनवाई से बनेगी। जिसकी लागत 174.38 लाख होगी। सड़क का शिलान्यास गांव के सरपंच पति वीरेन्द्र यादव और भूमि पूजन वाल्मीकिनगर विधायक ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, सातवन सिंह,संजीव कुंजर वत्स, रवि कुमार वत्स,प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार,गोलू चौरसिया, रवि कुमार सहित युवा समिति के सदस्य एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …