Breaking News

बगहा:-वार्ड सदस्यो ने मुखिया के ऊपर योजना मे अवैध उगाही का लगाया है आरोप

बगहा:-वार्ड सदस्यो ने मुखिया के ऊपर योजना मे अवैध उगाही का लगाया है आरोप
बगहा(6 जून2018):-मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना मे हो रहे लूट-खसोट का एक मामला प्रकाश में आया है ।बगहा एक प्रखंड के बासगाँव पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने बुधवार को प्रखंड बगहा एक पहुंच कर बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन को अपना एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर आरोप लगाया है कि पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अर्तगत हो रहे क्रियान्वयन मे पहले पीसी का मांग कर रहे है।मुखिया के द्वारा यह कहा गया है।कि आपलोगो को अगर योजना कराना है।तो हमे पहले हमारा शेयर दे दे ।तब हम चेक आपको देगे।जिससे पंचायत मे सभी वार्डों मे कोई काम नही हो पा रहा है।वही कुछ वाँर्ड सदस्यो के द्वारा यह भी कहा गया है कि हम मुखिया को पहले ही उनका शेयर भी दे चुंके है। फिर अभी तक उनके द्वारा हमे राशि हस्तगत नही कराए है। वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रंजन सिंह ,चन्दन शर्मा, सुभाष राम,धर्मेन्द्र पान्डेय, मोतीलाल राम,शोभाकांत ठाकुर ,अजय तिवारी ,संजय शुक्ल,आदि ने मुखिया के द्रारा अवैध रुप से अपने मनमानी के कारण अभी तक चेक काट कर नही दिया गया है।बीडीओ सुमन ने इस बावत बताया कि वार्ड सदस्यो़ के आवेदन के आलोक मे मुखिया तथा पंचायत सचिव से स्पस्टीकरण की मांग किया जा रहा है।इन लोगो के द्रारा अगर जबाब संतोषजनक नही पाया जायेगा तो कारवाई तय है।वही दुशरे तरफ मुखिया बब्लू बैठा ने बताया है कि मेरे उपर लगाये गये आरोप सरासर गलत व बेबुनियाद है।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …