बगहा:- माध्यमिक विद्यालय, पचरूखा में शोक सभा का आयोजन
बगहा:- तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक (बिहार में राजकीय शोक) के उपलक्ष में उo मध्य सह माध्यमिक विद्यालय, पचरूखा, बगहा 2 के प्रांगण में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुनिल कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, शशि कुमारी, नरेंद्र कुमार पांडेय, शक्ति प्रकाश सहित विद्यालय के उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …