Breaking News

बगहा ब्रेकिंग: धान की रोपनी में परिजनों के साथ खेत पर गए बच्चे गिरे गड्ढे में, दो बच्चों की हुई मौत

 
बगहा ब्रेकिंग: धान की रोपनी में परिजनों के साथ खेत पर गए बच्चे गिरे गड्ढे में, दो बच्चों की हुई मौत
धान की रोपनी में परिजनों के साथ खेत पर गए बच्चे गिरे गड्ढे में,गड्ढे में गिरने से दोनों बच्चों की हुई मौत,
आकाश पटेल उम्र 10 वर्ष पिता फेकू पटेल,
और प्रदीप यादव उम्र 12 वर्ष पिता नगीना यादव ग्राम डीही खास थाना धनहा ज़िला पश्चिम चंपारण निवासी के रूप में हुई मृत बच्चों की पहचान,
धान की रोपनी को परिजनों के पीछे खेत पर गए थे दोनों बच्चे,
सोमवार की देर शाम से लापता बच्चों का गड्ढे से मिला शव,
घटना के बाद गांव में मचा चीत्कार कोहराम,
मौक़े पर पहुंची पुलिस जुटी है जांच और कार्रवाई में ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज कूरेभार : ब्रांडेड कंपनी का नकली उत्पाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ केस

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा कूरेभार सुल्तानपुर। = कुरेभार कस्बे में संचालित एक दुकान से ब्रांडेड …