Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(20जुलाई2018):-बगहा दो प्रखण्ड के मंगलपुर औसानी ग्राम के इकीस बीपीएल परिवार जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित रह गए हुए थे।उन इकीस परिवारों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भाजपा जिला सह संयोजक पवन सिंह एवं भाजपा आई टी सेल के मंडल संयोजक दुर्गेश पांडेय द्वारा गैस कनेक्शन मुफ्त में वितरण किया।बगहा 2 भाजपा युवा मण्डल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के अगुआई में इकीस लाभुकों में गैस वितरण किया गया।और लाभुक अत्यंत खुश हुये मा. प्रधानमंत्री का इस कल्याणकारी योजना के लिये दिल से आभार व्यक्त किया ।
Tags बगहा
Check Also
विश्व सनातन वैदिक संघ, जमुई के द्वारा श्री प्रवीण उपाध्याय जी को महासचिव का दायित्व दिया गया
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार आज दिन बुधवार, दिनांक 8-12-21 को चकाई …