नरकटियागंज:-बिजली समस्या से तंग लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा
नगर में भीषण गर्मी मे परेशान उपभोक्ताओ में काफी आक्रोश है, आन्दोलन में शामिल अनूप तिवारी ने बताया कि तार और पोल बदलने के बाद भी बिजली की नियमित आपूर्ति नही है. विभाग के लोग रटी रटाई बात रामनगर से बिजली नही मिली है और ब्रेकडाउन हो गया है. बताते रहते है, आखिर निजात कब मिलेगी, ई.रवि राज और विनय चौबे ने कहा कि लो वोल्टेज भी बहुत बडी समस्या है. अचानक बिजली का आना और चला जाना आम बात है, जिससे काफी परेशानी है और कई विद्युत् सामग्री ख़राब हो रही है|
हल्की बारिश औल हवा आने पर भी दो-तीन दिनो तक बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाती है, जबकि अन्य स्थानों पर ऐसा कुछ नहीं होता है. कुछ वर्ष पहले शहरी फीडर अलग कर उसका उद्घाटन सांसद ने किया था, लेकिन विभाग के लोग बताते हैं कि अभी फीडर अलग नहीं हुआ है. उमस भरी भीषण गर्मी से नरकटियागंज में त्राहिमाम के हालत हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नही है. इसलिए उपभोक्ता सांसद से मिलकर एक ज्ञापन सौप रहे है. जिसपर उन्होंने आश्वासन दिए कि जल्द ही इसमें सुधार होगा. वरीय पदाधिकारियों से बात कर वे समाश्या समाधान की दिशा में पहल करेंगे. ज्ञापन देने के दौरान अतुल कुमार, अनूप तिवारी, ई. रवि राज, विनय चौबे, भाजयुमो के प्रदेश नेता हिमांशु कुमार चौरसिया, अजय श्रीवास्तव, ई. अनूप कुमार, ई. चुन्नू तिवारी, शुभम तिवारी, अखिलेश शर्मा, दीपक पाठक, संजय चौब, अखिलेश चौबे, वीरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, घनश्याम तिवारी, और विवेक चौबे शामिल रहे|
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …