बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा(08अगस्त2018):-बग़हा दो प्रखंड के मंगलपुर पंचायत मे वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया।जिसमें डीडीसी रविंद्र नाथ प्रताप सिंह द्वारा जीविका दीदियों को शौचालय के महत्व के बारे में बताया गया।और आगे कहा कि पेड़ लगाना व उनका रखरखाव करना ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण को रोकने में सबसे अच्छा रास्ता है.वन महोत्सव जीवन के उत्सव की तरह मनाया जाता है।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि,मनरेगा कार्यक्रम प्रबंधक,जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सहित सैकड़ों जीविका दीदियां उपस्थित रही।
Tags बगहा
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …