बगहा:-बगहा वासियों के लिए बहुत बडी खुशखबरी
बगहा(24जून2018)बगहा नगर परिषद को गंदी शहर से मुक्ति मिली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार बगहा नगर परिषद को टॉप टेन में मिला जगह पूरे बिहार में10वां स्थान प्राप्त किया ,2017 में राज्य सर्वेक्षण में सबसे गंदे स्थान माना गया था 2018 में बिहार में नगर परिषद 10वाँ स्थान प्राप्त किया। इसमें सभापति ज़रीना खातून ने बताया कि मेरे एक वर्ष का कार्यकाल का मेहनत रंग लायी और बगहा को बिहार में अच्छे शहर का पहचान बना,इस के लिए उन्हों ने बगहा नगर परिषद के सभी वाड पार्षद के बढ़ चढ़ का हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया। तथा साथ ही साथ इस अभियान में सहयोग बगहा वासियों के साथ साथ बगहा अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा मे भी बगहा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए उन्होंने भी बहुत मदद किए साथ मे हमारे मीडिया कर्मी लोग को भी बहुत बहुत धन्यवाद दी|
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …