बगहा :-बगहा नगर के औसानी माई स्थान परिसर में आईटी सेल बगहा 2 मंडल द्वारा किया गया पौधारोपण
बगहा(6जून 2018) :- बगहा नगर के औसानी माई स्थान परिसर में आईटी सेल बगहा 2 मंडल द्वारा पौधारोपण किया गया।आईटी संयोजक दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में पौधारोपन किया गया।विशिष्ट अतिथि महामंत्री केशव चौबे रहे।वही आईटी सेल के तत्वाधान में औसानी माई स्थान के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के उपाय बताए गए।वही आईटी सेल के संयोजक सोमेश पांडेय ने बताया कि पर्यावरण का जीवन में कितना महत्व है एवं जल की बर्बादी ना करें जल का बचाव करें तथा गाड़ियों का उपयोग कम से कम करें जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके|
आईटी सेल ने कृतसंकल्पित भी कराया कि कम से कम हर व्यक्ति दो पौधा जरूर लगाएं। मौके पर आई सेल के सह संयोजक पवन सिंह, बगहा -2 मण्डल उपाध्यक्ष बलराम मिश्रा,युवा मण्डल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता,बेतिया आईटी सहसंयोजक रानु मिश्रा,श्रेष्ठ रवीश मिश्रा,नन्हें चौबे एवं सम्मानित स्थानीय बंधुओं के द्वारा पौधारोपण किया गया।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …