बगहा:-बगहा एक प्रखण्ड के अनुमंडलीय अस्पताल का सभापति ने औचक निरीक्षण किया
बगहा(14जुलाई2018):-बगहा एक प्रखण्ड के कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को सभापति ज़रीना ख़ातून ने औचक निरीक्षण किया।अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सभापति ने प्रसव कक्ष,ओटी कक्ष,इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।साथ ही भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के साथ ही अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए मरीजों से खाना-पान के बारे में भी जाना और चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी ली।
जानकारी लेने के उपरांत डॉ० एस पी अग्रवाल सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ को शक्त हितायत देते हुए कहा कि किसी भी वार्डों में गंदगी बर्दास्त नही की जाएगी। हमेशा स्वच्छ्ता रहना चाहिए।अगर लापरवाही बरतते है तो उनपर सख्त करवाई की जाएगी और अनुमंडलीय अस्पताल के सामने वाले जर्जर रसोईघर को तुरंत शौदिकरण कराने का आदेश दिया । मौके पर उपसभापति जितेंद्र राव, सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,वार्ड पार्षद सुमन सिंह,अजय राउत, सुमन कुमार यादव,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह,अस्पताल के डॉ० केबीएन सिंह सहित नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …