बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत में विशेष ग्राम विकास शिविर का किया गया आयोजन
बगहा:-बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत के प्रा,विधालय उर्दू में विशेष ग्राम विकास शिविर लगाया गया।जिसमे तीन पंचायत के ग्रामिण जनता अपनी अपनी समस्या को लेकर उपस्थित रहे।इस शिविर मे रायबारी महुअवा, सलहा बरियरवा, बाँसगाव मंझरिया पंचायत के ग्रामिण जनता सभी तरह के समस्याओं का आवेदन लिया गया।शिविर मे अलग अलग सभी विभागो के टेबल लगाया गया था।तथा लोगो के समस्याओं का निदान किया गया।
लगे विकास शिविर मे कडी धुप का परवाह किये बगैर लोगो ने बढ चढ कर अपना हिस्सा लिया।इस विकास शिविर मे बगहा अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने पहुँच लोगो के समसयाओं के बारे मे अवगत होते हुये ।लोगो के समस्याओं का आँन द स्पाँट निपटारा करने कि बात शिविर मे उपस्थित पदाधिकारी व कर्मी को दिया।उन्होने बगहा एक बीडीयो शशीभूषण सुमन,सिओ राजकिशोर साह,तथा सभी कर्मी से लोगो के समस्याओं का निपटारा करने कि बात कहा।शिविर मे आरटीपीएस,वृद्वा पेशन,आर्पुती, राजस्व विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना,स्वास्थ विभाग,कृर्षी विभाग बालविकास परियोजना विभाग,बिधुत विभाग सहित सभी विभाग के टेबल अलग अलग लगाया गया था।वही सिओ ने बताया कि लगभग 50 दाखिल खारिज के आवेदन प्राप्त हुये है।
विकास शिविर मे लोगो को स्वास्थ विभाग के द्रारा चेकप कर दवा वित्तरण भी किया गयाबिधुत विभाग के द्रारा लोगो के बिधुत के समस्याओं का भी निपटारा किया गया।जेई अनंत कुमार ने बताया कि बिधुत बील के समस्याओं का ज्यादे आवेदन पडा था।सभी का निदान आँन द स्पाँट किया गया।आय जाती सहित सभी के लगभग 132आवेदन पडे थे। शिविर मे शिक्षा विभाग के भी आवेदन पडे थे।उसका भी निष्पादन किया गया है शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंह ,पीएचसी प्रभारी डाँ एस,एन,महतो, डाँ एस,पी अग्रवाल ,बीएओ पृथ्वी चन्द,आर्पुती पदाधिकारी रजनीकांत ओझा, सहित सभी विभाग के कर्मचारियों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …