बगहा:- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में सड़क निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
बगहा(28 जून2018):-बगहा दो प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।रमपुरवा से ठाढ़ी गांव तक सड़क का 2.14 करोड़ रुपये की लागत से 3.250 किलोमीटर पक्की सड़क का शिलान्यास वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिकू सिंह के द्वारा किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद सभी प्रतिनिधियों को माल्यार्पण किया गया।सभी मे प्रसाद भी वितरण किया गया।
भारत नेपाल के इस पिछड़े गांव में पक्की सड़क का निर्माण होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल दिखा। सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि किसी भी गांव का विकास सुनिश्चित करने के लिए सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य और बिजली सबसे अहम कड़ी होती है। इन सुविधाओं को उपलब्ध करना उनकी प्रथामिकता है।सड़क गांव को शहर की तरफ ले जाते है और पूरे देश के साथ इलाके का सीधा संबंध कायम होता है। बात दे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले इस निर्माण की जवाबदेही न्यू ब्लू स्टार प्राइवेट लिमिटेड कंधवलिया के संवेदक इंतसार आलम को मिला है ।मौके पर मनोज सिंह,ओमनिधि वत्स, बबलू यादव,शिपु चौबे,सतीश वर्मा,रितु जयसवाल,अमरेश श्रीवास्तव,नवीन तिवारी,पारस महतो गो सहित तमाम गणमान्य कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …