बगहा:-पूल निर्माण होने तक मंच के साथियों का निभाउंगी साथ:सुषमा सिंह
बगहा:-पश्चिमी चंपारण बिहार के बगहा में कल 10 जून को शास्त्रीनगर के गंगा जी के तट पर निर्मित रैनबसेरा ग्राउंड पर बगहा जटहा गंडक पर बुद्ध -बाल्मीकि सेतू परिपथ निर्माण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के बगहा नगर अध्यक्षा श्रीमती सुषमा सिंह ने उपस्थित जनता को पूल निर्माण की मांग को बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा यह मांग पहले उठाना चाहिए देर से ही सही इस मुद्दे को उठाने वाले जटहा बगहा पूल निर्माण मंच के साथियों का स्वागत करती हूं।श्रीमती सिंह ने पूल निर्माण से होने वाले दूरगामी लाभ से जुड़ी शिक्षा,स्वास्थ्य,व्यापार,आयात निर्यात से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने का सेतू बताई।
जो यह पूल दोनों राज्यों के टूटे संबंधों को खुशियों से ओत-प्रोत कर देने वाली सेतू कही।भाजपा नेत्री ने बुद्ध-बाल्मीकि सेतू को बहू-बेटी के रिस्तो को मधुर संबंधों का सेतू बताते हुए पूल की अहम भूमिका को पटल पर रखते हुए जोरदार तरीके से मंच के साथियों द्वारा लिया गया निर्णय का स्वागत करते हुए कही इस संघर्ष समिति के साथियों का समर्थन नही पूल निर्माण के लिए हर संभव पूल निर्माण होने तक हृदय से साथ निभाते रहने की संकल्प दोहराई।बैठक में उपस्थित जनसमूह ने भाजपा नेत्री का जोरदार करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
कुशीनगर पूल निर्माण मंच के अध्यक्ष गौरव तिवारी,मीडिया प्रभारी प्रमोद रौनियार,ग्राम प्रधान मनोज चौरसिया,आदित्य दीक्षित बगहा पूल निर्माण मंच के रविशंकर पाठक,रविकेश पाठक,विशाल पांडेय,प्रिंस पाठक ,निशांत तिवारी आदि मंच के युवाओं ने बैठक में संबोधित किया।
Check Also
दिल्ली और पंजाब मॉडल राजस्थान में होगा लागू – चेयरमैन अनिल ठाकुर
आम आदमी पार्टी, राजस्थान सीकर।आदमी पार्टी नेशनल पार्टी के दर्जा मिलने के बावजूद पूरे देश …