बगहा:-पीपीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर वार्ड के लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
बगहा नगर परिषद स्थित नरईपुर वार्ड नं 12 में पीपीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर वार्ड के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। लोगों ने ठेकेदार रविन्द्र प्रसाद पर आरोप लागते हुए कहा है कि कार्य मे गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष मिश्रा ने प्रशासन से जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि सीमेंट और बालू की मात्रा मानक के मुताबिक नहीं देने से पानी गिरने के साथ सड़क पर गढ़े हो जा रहें हैं। मौके पर रविकेश पटेल ,दीपक पटेल,ओमप्रकाश यादव,चंदन पटेल,मिंटू ठाकुर, विनय ठाकुर, नन्हे, हीरालाल गोंड,सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …