बन विकाश भारती होमियो सेवा अस्पताल बगहा में आज वर्ल्ड एड्स दिवस मनाकर किया गया जागरूक
वर्ल्ड एड्स दिवस पर लोगो को जागरूक करते हुए डॉक्टर पद्मभानु सिंह ने बताया कि लोगो का लापरवाही युक्त ब्योहार यानी कि लोग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनते है या फिर असुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा देते है जो कि एड्स का महत्वपूर्ण कारण है जिससे बचने का दिए दिशा निर्देश वही बन बिकास भारती सेवा होमियो अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताए कि एड्स एक ऐसा बीमारी है|
जिसका अभीतक कोई इलाज नही मिल पाया है एड्स एक लाइलाज बीमारी है एड्स के रोगियों को इलाज की जितनी जरूरत है उससे ज्यादा समाजिक सहानुभूति की भी होती है डॉक्टर भानुप्रताप सिंह ने लोगो को एड्स जैसी बीमारियों से बचने के लिए अपनी होमियो सेवा संस्थान में इलाज कराने आये सभी लगो को इस बीमारी से बचने का कई उपाय भी बताये की आज के समय मे भारत सरकार द्वारा इसके रोकथाम का उपाय भी निकाल दिया गया है उन्होंने बताया कि एक दूसरे के ब्लड के मिश्रण होने से भी इस तरह के संक्रामक बीमारिया होती है आज के युवा पीढ़ी गैर यौन संबंध बनाने से इस तरह के घटना का शिकार हो रहे है
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …