बगहा अनुमंडल क्षेत्र के चखनी राजवाटिया के नारायणी घाट पर छठ ब्रर्तियों का उमड़ा जनसैलाब
प्रखंड बगहा एक के चखनी राजवाटिया नारायणि घाट पर छठ ब्रर्तियों का हजारों हजार की संख्या में उमड़ा जनसैलाब वही शासन और प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा कि बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सभी घाटों पर शासन के द्वारा हर सुविधा की मुहैया कराई गई है लेकिन आज देखने को मिला की शासन प्रसाशन के द्वारा चखनी राजवाटिया के नारायणी संगम घाट अनदेखी की गई बीडीसी इजहार सिद्दीकी ने बताया कि वीडियो से हमारी बातचीत हुई थी लेकिन वह आनाकानी कर रहे थे |
वहीं इस घाट की मध्य नजर रखते हुए भाजपा उपाध्यक्ष के बगहा पुलिस जिला के नेता मोहन तिवारी ने बताया कि यहां पर शासन और प्रशासन की आनाकन्नी करने के कारण कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है यहां के स्थानीय लोगों द्वारा सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है बगहा के जदयू नेता बिपिन बिहारी गुप्ता ने बताया कि 1 दिन पहले बगहा एसडीएम और वीडियो के द्वारा बातचीत हुई थी कि चखनी राजवाटिया घाट पर पुलिस प्रशासनद्वारा एनडीआरएफ गोताखोर नाव सहित सारी मुहैया उपलब्ध कराई गई है|
लेकिन आज देखने को मिला की जहां हजारों हजार की संख्या में इस नारायणी तट पर श्रद्धालु पहुंचे वहां शासन और प्रशासन के द्वारा कोई भी मुहैया नहीं कराई गई थी इतनी खतरनाक घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया एवं गांव के ग्रामीणों के सहयोग से नदी में रस्सी बांध करसुरकझा घेरा लगाया गया था कोई हताहत ना हो सके ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला गांव में जमुई मेडिकल कॉलेज (जेएमसी) का निर्माण कार्य 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वर्चुअल तरीके …