विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
सेमरा ग्राम पंचायत पैक्वालिया मर्यादपुर के खुरखुरवा नहर पुल के पास मिट्टी भराई का काम खुरखुरवा के ग्राम वासियों ने आपसी सहयोग राशि से किया बताते चलें कि यह पुल मात्र छः सात सालों में ही जर्जर हालत में हो गया और दोनों तरफ की उतरने वाले मार्ग का हाल भी मत पुछिये आज तक कितनी गाड़ियां पलट गई हैं गिनती नही पर आज गांव वालों के साहस का परिणाम है कि यह मिट्टी भराई कार्य हो पाया इस कार्य को सफल बनाने में मुन्ना सिंह महमुद अंसारी घुरली अंसारी योगेंद्र यादव प्रभू यादव एवं अन्यों का काफी सहयोग रहा लोगों ने कहा कि विधायक एवं सांसद जी को इस पुल पर पीसीसी निर्माण करना चाहिए ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके इस सम्बंध में एक बहुत सराहनीय प्रयास श्री मुन्ना सिंह ने किया उनके द्वारा कीये इस कार्य को बहुत सारे लोग धन्यवाद देते नजर आए
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …