जमीन के अंदर छुपाये गए शराब के साथ दो ब्यक्ति को बगहा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बगहा थाना छेत्र और नगरपरिषद बगहा के गोड़िया पट्टी में पुलिस को मिली गुपत सूचना के आधार पर जानकारी के अनुसार जमीन के अंदर छुपा कर रखी गई इक्यावन बोतल शराब के सफलता मिली बगहा थाना ध्यकझ मो,अयूब खान ने बताया कि आरोपी की पहचान गोड़िया पट्टी के जवाहिर चौधरी व विनोद चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …