बगहा प,च,
चौक चम्पापुर पर लगा जाम
से यातायात हुआ बाधित
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र से सटे चम्पापुर चौक में आज शाम में ट्रक चालक के द्वारा गाड़ी घुमाने के दौरान मोड़ पर ही फस जाने से जाम लग गया है और आवागमन में रुका होने से रोड़ पर लगातार बढ़ते ही जा रहा है।लोगों ने बताया कि रोड़ से सटे लोगो के द्वारा रोड़ से सटे जगह को अतिक्रमण करते हुए इस चौक पर कभी भी हादसा हो सकता है और प्रशासन को इस बात कि जानकारी होते हुए भी अंजान बने हुए हैं।
Tags बगहा
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी को शिक्षा कि अभावः रिपुसूदन द्विवेदी
ibn news बोधगया मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन …