वसुधैव पर्यावरण मंच ने मनाया पर्यावरण दिवस किया बृझा रोपण
बगहा, 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर बगहा दो प्रखण्ड के नरवल-बरवल पंचायत स्थित पीपरा चौक पर वसुधैव पर्यावरण मंच के सौजन्य से पर्यावरण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिंकू सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण है ,तो जन जीवन है। बचपन में पर्यावरण समझ में नहीं आता था,परन्तु हमारे पूर्वज पर्यावरण के क्षेत्र में जो काम कर गये हैं,उसकी महत्ता अब समझ में आ रही है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मैं सदैव तैयार हूँ । हमारी जरूरत जब भी समझ में आवे, तो कोई भी नागरिक मुझे काॅल कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला काॅलेज बगहा के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद नाथ तिवारी ने की तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता दीपक राही ने किया ।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …