बिहार विधालय परीक्षा समिति इस बार 11वी और स्नातक में नामांकन हेतू विद्यार्थियों के लिये ऑन लाईन फैसिलिटेशन (OFSS) नामक प्लेटफार्म लाई है
विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में कोई परेशानी न हो इसके लिए 1500 सहज वसुधा केंद्रों को फैसिलिटेशन केंद्र बनाया है ।
सहज वसुधा केंद्रों पर विधार्थी बिहार भर के कॉलेजों में एडमिशन हेतु बिहार विद्यालय समिति द्वारा तय 320 रुपया और जीएसटी दे कर एक साथ बिहार के 30 कॉलेज में एडमिशन हेतू फॉर्म भर सकेंगे,फॉर्म भरने के उपरांत विधार्थी मेल /एसमएस या सहज वसुधा केंद्र पर अपने नामांकन हेतु अप्लाई किये गए कॉलेजो में अपने स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर के चयनित कॉलेज में नामांकन करा सकते है। जिससे विधार्थियों को समय व पैसा दोनों का बचत होगा तथा नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी ।
बिहार भर के जिलावार सहज वसुधा केंद्रों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेब साइट पर प्राप्त कर सकते है या जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है ।
_आपसभी को रिजल्ट की हार्दिक शुभकामनायें_I बिहार सरकार के आदेशानुसार स्तानक के नामांकन के लिए आपको निबंधन करना अनिवार्य हैं|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …