बगहा:- नैतिक जागरण मंच ने 10वीं क्लास में प्रथम आए सभी बच्चों को वृक्ष कथा संस्कार बनाने हेतु संस्कार की पुस्तकें व कलम देकर उनका उत्साह बढ़ाया। साथ ही अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया सम्मानित
जो शत-प्रतिशत रिजल्ट की घोषणा को बेनकाब करता है। जबकि कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर के 40 बच्चों में 19 बच्चें प्रथम प्रथम श्रेणी से ,18 बच्चे द्वितीय श्रेणी से तथा शेष बचे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार इस कोचिंग में शत-प्रतिशत रिजल्ट उस विषम परिस्थिति में दिया है बिहार बोर्ड के गलत रवैया से ज्यादा से ज्यादा बच्चे फेल हो गए हैं ।इन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया । इस सम्मान सभा मे नैतिक जागरण मंच के सदस्य और दो विशेष अतिथि शामिल हुए परंपरा के अनुसार नैतिक जागरण मंच के सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथि द्वय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव और अजय कुमार लाल संयुक्त सचिव विधि और न्याय विभाग भारत सरकार को नैतीक जागरण मंच के सलाहकार अरविंद कुमार सिंह और संजू पांडे ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर नैतिक जागरण मंच के उमाशंकर जी, मिथिलेश कुमार पांडे,रघुवंशी पाठक, हरि कृष्ण,टुनटुन जी, टिंकू जी, बेचू पाठक के अलावे कई अभिभावक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रुपाली और स्नेहा द्वारा स्वागत गान गया। 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्र अमन कुमार को अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने एक 11 सौ रुपए नगद राशि और कलम देकर सम्मानित किया। स्मरण रहे कि नैतिक जागरण मंच पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रथम आए सभी बच्चों को वृक्ष कथा संस्कार बनाने हेतु संस्कार की पुस्तकें व कलम देकर उनका उत्साह बढ़ाया। छात्रों द्वारा बेहतर करने पर छात्रों कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर और सनफ्लावर चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …