बगहा:- नैतिक जागरण मंच के सौजन्य से भिन्न भिन्न वृक्षों को संकल्पित कर भिन्न-भिन्न जगहों पर लगाने के लिए बांटा गया
बगहा(24जून2018):-आज शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर नैतिक जागरण मंच के सौजन्य से भिन्न भिन्न वृक्षों को संकल्पित कर भिन्न-भिन्न जगहों पर लगाने के लिए बांटा गया। इस अवसर पर बजरंग बली पूजा समिति के मधुसूदन यादव के दरवाजे पर आंवले का वृक्ष लगाया गया। उसके पश्चात इसी समिति के दीपक कुमार पांडे को भी सागवान और गम्हार के वृक्ष दिये गये ।इसके अलावे के नैतिक जागरण मंच के समन्वयक द्वय हृदयानंद दुबे और संजू पांडेय को सागौन गम्हार तथा आंवले के वृक्ष को मंगलपुर में लगाने हेतु प्रदान किया गया।निप्पू
कुमार पाठक द्वारा मिथलेश पांडे को भी अमरूद का वृक्ष प्रदान किया गया इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मिथलेश कु० पांडे,संजू पांडेय,नितीश दुबे,विनय पाठक ,विद्यापति,रोशन अंकित, संदीप,आयुष्मान पाठक,लिटिल कुमारी आदि उपस्थित रहे। वृक्ष वितरण का एकमात्र पर्यावरण की रक्षा कर विश्व रक्षा के संकल्प को पुरा करना है ।आइए वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं के संकल्प को मूर्त रूप दे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …