Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा:-बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने बताया की जी नैतिक जागरण मंच ने अनुमंडल स्तर पर मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया था। उस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। उन परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड में अनुमंडल स्तर पर अपना मुकाम नैतिक जागरण मंच के अनूप ही अपना स्थान हासिल किया है। परीक्षा में उनका प्राप्तांक मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा के आस-पास ही रहा है। जो नैतिक जागरण मंच के परिणाम पर संदेहशील व चिंतित थे या उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था ।अब उन्हें संदेह त्याग कर विश्वास करना चाहिए। क्योंकि इसके पूर्व मैंने CBSE बोर्ड के परिणाम के बारे में आपको सूचना दी थी और आज बिहार बोर्ड के अनुरूप अनुमंडल स्तर पर जिन परीक्षार्थियों ने अपना मुकाम हासिल किया है ।उनका नाम मैं संप्रेषित कर रहा हूं ।कॉपरेटिव कोचिंग सेंटर के अमन कुमार दास और राजेश कुमार गुप्ता अपने कोचिंग का नाम बढ़ाया है। वही गॉडविन पब्लिक स्कूल के संजय कुमार और सबीना खातून अच्छा अंक लाकर अपने कोचिंग का स्कूल का नाम रोशन किया है। जीवन ज्योति कॉन्वेंट बगहा-1 चंदन कुमार पटेल और लवली कुमारी ने उसी के अनुरूप अच्छा अंक लाकर प्रदर्शित किया है। आदर्श कोचिंग सेंटर की रिचा कुमारी और लवली कुमारी ने अच्छा अंक लाकर के अपने कोचिंग का नाम रौशन की हैं। सत्यम क्लासेज की रूपा कुमारी ने भी अच्छा प्रदर्शन की है। अतः आप सभी से निवेदन है कि आप नैतिक जागरण मंच द्वारा आयोजित मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्म जुलाई 2018 से भरा जाएगा और परीक्षा 24 दिसंबर 2018 को होगी, निश्चित तौर पर अपने विद्यालयों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। क्योंकि याद रखिए नैतिक जागरण मंच अपने नैतिकता और सिद्धान्त के साथ कभी समझौता नहीं करता है।।
Tags बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …