बगहा:-जी एम एच पी कॉलेज के प्रांगण में बिहार सरकार के संकल्प एवं राष्ट्रीय योजना की इकाई द्वारा और हर परिसर-हरा परिसर के तत्वधान में एसएसबी एवं वन परिसर के संयुक्त प्रयास से किया गया वृक्षारोपण
जिसमें गणमान्य लोगों ने भाग लिया।पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव,विंध्याचल यादव,राधेश्याम पाठक, बलराम पाठक एवं शिक्षक सी०पी सिंह, शांतिदेव मिश्र,एजाज हसन,विश्वभ्भर नाथ झा तथा शिक्षाकेत्तर कर्मी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सक्रिय भूमिका के लिए नृपेंद्र कुमार पांडेय एवं दुर्गेश सिंह को उपक्षेत्र संगठक (एसएसबी) बगहा ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रो० मजीद आलम वरीय प्रधानाध्यापक मनोविज्ञान एवं एन.एस.एस पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और कहां-कहां दिखाई देगा ?
रिपोर्ट – अनूप मिश्रा IBN NEWS Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण …