बगहा :-जीविका बगहा-2 द्वारा कैडरों का छः दिवसीय लेखा संधारण पर प्रशिक्षण शुरू
बगहा:-प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई बगहा-2 (गरीबी उन्मूलन हेतु बिहार सरकार की पहल)द्वारा कैडरों का आवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत बगहा-2 के विशाल इंटरनेशनल होटल की गयी । यह प्रशिक्षण समूह के सभी प्रकार पुस्तिकाओं पर किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जीविका के क्षेत्रीय समन्यवक ब्रजेश कुमार ने बताया गया कि इस प्रशिक्षण से समूह के पुस्तिकाओं को लिखने में आसानी होगी। जिससे समूह का लेखा जोखा सही रहेगा, पारदर्शिता बनी रहेगी, आपसी तालमेल बना रहे, क़ानूनी बाध्यता के लिए भी समूह के रजिस्टर लिखी होनी चाहिए।इससे सरकारी योजनाओं से जुड़ाव हेतु ज़रूरी है।सभी कैडरों को इससे संबंधित जानकारी दी जायेगी/यह प्रशिक्षण 06/06/2018 से 11/06/20218 तक किया जाएगा।प्रशिक्षक के रूप मे ब्रजेश कुमार एवं मोहम्मद अमीरुल होदा उपस्थित रहेंगे मौके पर तमाम जीविका दीदियां उपस्थित रही।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …