विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
चौतरवा एवं बथवरिया थाना के पुलिस अधिकारीयो द्वारा अपने थाना क्षेत्र के छठ घाट के स्थलों का निरीक्षण किया।
वही चौतरवा थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि चौतरवा तिरहुत गंडक नहर,रतवल छठिया घाट,चैनपुर काली मंदिर घाट,एवं पतिलार, भठहिया, अहिरवलिया स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। वही बथवरिया थाना अध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि रुपवालिया ,मानपुर ,रामना आदि दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें छठ पूजा समिति सदस्यों को छठ घाट के किनारे बांस का बल्ली लगाने का निर्देश दिया गया उन्होंने बताया कि नदियों तालाबों में अधिक पानी रहने वाली जगह को चिन्हित कार सावधानी के साथ छठ घाटों पर बच्चों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया।
Tags बगहा
Check Also
खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला गांव में जमुई मेडिकल कॉलेज (जेएमसी) का निर्माण कार्य 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा
रिपोर्ट टेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वर्चुअल तरीके …