Ibn24x7news बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा/गौनाहा:-गौनाहा प्रखंड अंतर्गत अमोलवा ग्राम में रामस्नेही चौरसिया के निवास स्थान पर वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण योजनाओं से उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही जीटीएनएसवाई के अंतर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। जो निम्न है, 1- अमोलवा से मुरली भरहवा, 2- अमोलवा से बलुवा, 3- पिपरा से मुरली भरहवा का शिलान्यास किया गया। मौके पर रामनगर विधायिका भागीरथी देवी, गौनाहा मंडलध्यक्ष सचितानंद चौबे,गौनाहा पश्चमी मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद,गौनाहा पूर्वी मंडल महामंत्री निशिकांत गिरी,भाजपा नगर महामन्त्री रवि परासर,भाजपा जिला मंत्री अर्जुन सोनी,जिला संजोयक क्रीड़ा प्रकोष्ठ वनीत कुमार(अप्पू), मंडल संजोयक अभिनाश कुमार ( आईटी सेल) व ग्रामीणों सहित तमाम गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Tags बगहा
Check Also
बगहा प,च,:-महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि दे किया गया माल्यार्पण
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉo भीमराव …