बगहा:-गाइडेन्स कोचिंग सेंटर मलाही टोला रामपुर बगहा 2 में मेधावी छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह में किया सम्मानित
बगहा:-गाइडेन्स कोचिंग सेंटर मलाही टोला रामपुर बगहा 2 में मेधावी छात्र-छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।मंच का संचालन मुकेश यादव किया। मुख्य अतिथि रामपुर नया गांव के मुखिया शेषनाथ मुखिया,भूतपूर्व बीडीसी चन्द्रिका साहनी, वर्तमान मुखिया प्रत्याशी सीकेन्द्र मुखिया रहे। वही विशिष्ट अतिथि शिक्षक विनय कुमार, प्रभु साहनी,संजय साहनी,रमन यादव, उमेश राम रहे।मुख्य अतिथि शेषनाथ मुखिया ने मेधावी छात्र-छात्रा को सम्मानित करते हुए बताया कि कोई भी कार्य करने से पहले अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य को साधना चाहिए तभी सफलता आपकी कदमें चूमेगी।
वही गाइडेन्स कोचिंग सेंटर के डारेक्टर सह संचालक सन्नी देवल साहनी ने कहा कि छात्र-छात्रा के अंदर ही गुरु और भगवान विराजमान होते हैं।वे सही दिशा निर्देश से अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हों। कोई भी कार्य करे उससे पहले उसकी योजना जरूर बना ले तभी कामयाबी मिलेगी। प्रतिभा में निखार तभी आती है। जब छात्र-छात्रा मेहनत व लगन के साथ पढ़ते हैं।वही कोचिंग के व्यवस्थापक नितेश कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किताब कलम देकर पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजायी किया।साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया वही मेधावी छात्र छात्राओं ने गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया मौके सहायक शिक्षक नागेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, कमलेश कुशवाहा,नन्दकिशोर यादव एवं छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …