Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा बगहा, प.च.(बिहार)।
लोग कहते हैं कि “गरीबी में आटा गीला” इस कहावत को चरितार्थ करने देने वाली घटना नगर परिषद बगहा स्थित डूमवलिया के वार्ड न0 09 के कोइरिया टोला गांव में उस समय घंटा जब भगवान उपर से फसलों के लिए अपनी कृपा बरसा रहे थे।
नगर परिषद बगहा स्थित डूमवलिया के वार्ड न0 09 के कोइरिया टोला गांव में एन.एच. 28 बी. के किनारे बसे भोला भगत पिता स्व0 सीताराम भगत की एक गाय सहित पूर घर जल कर खाक हो गया। अब इसको भगवान का प्रकोप हीं तो कहा जायेगा। जब चारो तरफ पानी ही पानी हो और अग्नी अपने प्रकोप से एक गरीब के आशीयाने को जला कर खाक कर दे।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …