बगहा:-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का किया आयोजन
साथ एसडीएम व अन्य प्रशासिनक अफसरों के साथ योग अभ्यास किया।वही विशिष्ट अतिथि बगहा सभापति जरीना खातून सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि 21 जून 2015 को ही “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पहली बार मनायी गयी थी और आज हम सब चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है ।योग एक ऐसी कला जिससे हम अपने शरीर व मन को तंदुरुस्त रख सकते हैं।इस कला का जन्म भारत हुआ।और आज पूरी दुनिया में ही योग दिवस को मान व जान रहे हैं। भारत में योग की शुरुआत होने के बावजूद भारत मे ही यह कला उपेक्षिक हो सका हैं आइये इस अवसर पर हम सब योग को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प करें।बगहा नगर परिषद ने अपना एक साल पूरा किया हैं।इस दौर में एक तरक्की का नया इतिहास आप सभी के सहयोग से लिखा गया हैं।इसके लिए सभी का शुक्रिया।आइये हम सब मिल जुल कर क्लीन बगहा ग्रीन बगहा के सपना को साकार करें।मौके पर बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन व पदाधिकारियों सहित अरुण श्रीवास्तव,दीपक राही स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …