बगहा:;अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बगहा क्षेत्र के कई जगहों पर निकाली गयी रैली
बगहा:-अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बगहा पुलिस जिला के कई थानों के पुलिस ने आम लोगो और छात्रों के सहयोग से मंगलवार को नशा मुक्त रैली निकाली। पुलिस सूत्रों के अनुसार बगहा,चौतरवा,रामनगर,लौकरिया आदि थाना के थानाध्यक्ष लोगों के संग मिलकर नशा मुक्त रैली निकाला। रैली में छात्र, छात्रा आम लोग और पुलिस जोर जोर से आवाज देकर कहती रही कि बिहार की जन जन की है पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार।वही बगहा क्षेत्र के रामपुर में 21वीं वाहिनीं एसएसबी के जवानों व स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्त रैली निकाली गयी।
एसएसबी कमांडेड अनिल शर्मा के नेतृत्व में NH28बी पर नशीली पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्त रैली निकाला गया।रैली में एसएसबी के जवान,छात्र,छात्रा व आम लोगों जोर जोर से आवाज देकर कहते रहे कि जन जन को है अब हमें जगाना, नशे को है अब दूर भागना।साक्षरता हम फैलाएंगे, नशे को जड़ से मिटायेंगे। रैली में में थानाध्यक्ष अयूब खान,एसएसबी कमांडेड सहित सैकड़ों जवान,विनय कुमार मिश्र,विनय कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …