Breaking News

फरीदाबाद – साई धाम में सह संस्थापक स्व.कांता गुप्ता की स्मृति में मनाया गया शिक्षक दिवस

Ibn24x7news.com

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सेक्टर 86 स्थित साईं धाम में शिक्षक दिवस कार्यक्रम बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। जैसा कि गौरतलब है कि भारतवर्ष में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन (5 सितम्बर) को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन साई धाम में सह संस्थापक स्व. कान्ता गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 3 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृृष्ठ कार्य करने वाले फरीदाबाद के 12 विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों को साईं धाम ज्ञान पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह,आईएएस,उपायुक्त फरीदाबाद को अंगवस्त्र और साई प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। शिरडी साई बाबा स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र सुजीत ने उनका स्कैच बनाकर भी भेंट किया। साई धाम द्वारा किये जा रहे जन कल्याण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि आज समाज को साई धाम जैसी संस्थाओं की आवश्यकता है। साई धाम अपने छात्रों को न केवल शिक्षित कर रहा है बल्कि संस्कारों से भी सुसज्जित करता है। उन्होंने कहा कि साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। साईं धाम ज्ञान पुरूस्कार के अंर्तगत फरीदाबाद के उत्कृष्ठ शिक्षाविदों को साई धाम ज्ञान पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस साल दीपिका शर्मा प्रधानाचार्या ग्रान्ड कोलम्बस स्कूल,ज्योति दहिया प्रधानाचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी,लीलावती प्रधानाचार्या परमहंस स्कूल,ममता वाधवा प्रधानाचार्या मानव रचना स्कूल,डॉ.बिन्दू शर्मा प्रधानाचार्या दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद,अनीता गौतम प्रधानाचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल,निलिमा जैन प्रधानाचार्या मॉर्डन स्कूल,कृष्णा मिश्रा प्रधानाचार्या एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल,डॉ.रूबी तनेजा प्रधानाचार्या अरावली इंटरनेशनल स्कूल,विकास गौसांई प्रधानाचार्य डिवांइन पब्लिक स्कूल,विजय लक्ष्मी प्रबंध निदेशक वृन्दा इंटरनेशनल स्कूल और एजुकेशनल इनोवेटर डॉ.दीपिका शर्मा को साई धाम ज्ञान पुरूस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
अवार्ड पाने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए डा.मोती लाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज के आधार हैं। इन्ही के प्रयासों से देश मजबूत और आने वाली पीढ़ियां सुदृढ़ बनती हैं।कार्यक्रम में 10वीं कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को 5100,3100,2100 रूपये का पुरूस्कार ओ एन जी सी के पूर्व ईडी सी के मिश्रा ने दिया।प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी। आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद साईं धाम की उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का सूचारू रूप से संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में एस एस गौसांई,डी एन कथूरिया,संदीप गुप्ता,पूनम गुप्ता,ममता ममता,प्रदीप सिंघल,संदीप सिंघल,दिनेश रघुवंशी,लव विज,प्रेम पसरीचा,प्रेम अमर,अनीता अमर, ए डी भट्ट,अनुज सिंघल,अलका सिंघल,डॉ.पुनिता हसीजा,सुनील जिन्दल,मनोहर पुनयानी,विजी राघवन,जे बी गुप्ता,अमित आर्य,नरेन्द्र जैन,डॉ.अश्वनी प्रुथी,तिलक राज शर्मा,गौरव, महेंद्र कुमार गुप्ता,पवन गुप्ता,डॉ.रीता नोयल,डॉ.रैने,डॉ पंकज,अतुल गुप्ता,रमन सिंगला,राहुल गोयल,विंग कमान्डर सतिन्दर दुग्गल,कैलाश शर्मा,जितेन्द्र तनेजा,के ए पिल्लै,रत्न मुंशी विकास मल्होत्रा,शशि बंसल आदि के साथ साथ शिरड़ी साईं बाबा स्कूल के सभी शिक्षक शामिल हुए।

About IBN NEWS

Check Also

भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है:टेकचन्द नद्राजोग

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद …