Breaking News

फरीदाबाद – सराय स्कूल में रचना गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया


Ibn24x7news फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानाचार्या नीलम कौशिक और मौलिक मुख्याध्यापक ईश कुमार की अध्यक्षता में स्कूल में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी बेटी रचना गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता व् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया कि 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेटी रचना गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया है | रचना गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज राष्ट्र के ससम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए मुझे बड़े गर्व की अनुभूति हो रही है हम सब हमेशा ऐसे कार्य करें | जिस से हमारे देश का सम्मान बढे। और आज हम अपने देश के वीर जवानों और आजादी की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के कृतज्ञ है उन्हें को बार-बार नमन करते हैं | और श्रधासुमन अर्पित करते है। रचना गुप्ता सपुत्री श्री जगदीश गुप्ता एम कॉम करने के पश्चात सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है,उन की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता की समस्त विद्यालय परिवार ने कामना की। प्रधानाचार्य नीलम कौशिक और मौलिक मुख्याध्यापक ईश कुमार, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविंदर कुमार मनचंदा, रेनू शर्मा और सभी अध्यापकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …