लायंस क्लब सूर्य ने राजकीय स्कूल में पौधा रोपण किया
फरीदाबाद:एनआईटी नंबर-3 राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वनमहोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व लायंस क्लब सूर्या की मदद से विद्यालय परिसर में नीम, पीपल व बरगद के 50 पेड़ लगाए गए । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया की आज विद्यालय परिसर में लायंस क्लब सूर्या के प्रेसिडेंट गुरचरण खुराना, को चेयरमैन पीएमसी आर.पी .हँस , सचिव एल डी पांडे व ट्रेजरार सुभाष नायक ने अपने कर कमलों से विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर लगभग 50 नीम , पीपल व बरगद के पौधे लगाएं ।
को चेयरमैन आर पी हँस व विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन 50 पौधों की देखभाल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एक साल तक करेंगे उसके बाद इन पौधों को देख भाल की जरूरत नहीं है ये पौधे अपने आप धरती से पानी व अन्य आवश्यक वस्तुएं ग्रहण कर लेंगे, इसलिए एक साल तक इन पौधों की एक छोटे बच्चे की तरह देख भाल करनी होगी । लायंस क्लब सूर्या के प्रधान गुरु चरण खुराना ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपने भविष्य में आगे बढ़ने की कामना करने में अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील की । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला फरीदाबाद के संयोजक सुशील कुमार कणवा ने सभी स्वयं सेवकों से अनुरोध किया की पूरे 1 वर्ष तक पौधों की देख भाल व रख वाली करना , पानी देना, खाद देना इत्यादि स्वयंसेवकों की जिम्मेवारी है इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने शपथ ली की इन पेड़ों को बड़ा करके वातावरण को स्वच्छ बनाने में हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राकेश शास्त्री, रविंद्र मलिक पीटीआई महेंद्र लिपिक, ताराचंद प्राध्यापक ,रामकुमार प्राध्यापक व कवि देवेन्द्र मास्टर जी आदि का भी विशेष योगदान रहा है |
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे प्रदेश सरकार:सुनील खटाना
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा स्टेट …