राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सुशील कणवा को किया गया सम्मानित
फरीदाबाद:देव मानव सेवा ट्रस्ट राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं देव यूथ ब्रिगेड द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भौतिकी विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कणवा, जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद को सम्मानित किया गया । सुशील कणवा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर भौतिक विज्ञान प्रवक्ता कार्यरत हैं, और विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यालय की इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक भी हैं। सुशील कुमार कणवा अध्यापन कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढक़र भाग लेते रहते हैं विद्यालय परिसर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा आगे रहते हैं इनका पौधारोपण, रक्तदान शिविर, बच्चों के लिए कॉपी किताब जूते वर्दी आदि जरूरत की वस्तुओं को बच्चों को दिलवाने में अग्रणी योगदान रहता है।
सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूकता अभियानों में छात्रों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते है इन सभी कार्यों को देखते हुए आज अग्रसेन धर्मशाला चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देव मानव सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा व उनकी समस्त टीम ने सुशील कणवा के समाज के प्रति व शिक्षा विभाग के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए एक प्रशस्तीपत्र, एक मोमेंटो, एक शाल व पगड़ी पहनाकर एक सम्मान समारोह में सुशील कणवा, जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद को सम्मानित किया गया ।
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे प्रदेश सरकार:सुनील खटाना
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा स्टेट …