मिल्हार्ड कालोनी के निवासियों को नही मिल रहा पीने का पानी
फरीदाबाद: मिल्हार्ड कालोनी में पिछले तीन महीने से कालोनी वासियों को पीने के पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं | एक तरफ तो जो सरकारी पानी का टूवेल उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पिछले डेढ़ साल पहले टूवेल लगाया गया था | पर अब वह टूवेल खराब हो गया है | जिसमें कि स्थानीय लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | कुछ लोग तो न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से पानी भरने के लिए जाते दिखाई दिए गए | जबकि कुछ लोग अपनी जान दाओं पेश पर लगा कर पानी भरने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा कर पानी भर रहें हैं |
पर जहां अब लोगो ने नई जगह पर समर सीवर लगवाने की बात रखी है पर उस जगह को लेकर विवाद चल रहा है विवाद में यह बात सामने आ रही है कि हम इस जगह पर टूवेल नही लगाने देंगें | जबकि ये कालोनी वार्ड नंबर-13 में आती है | इस कालोनी में लगभग तीस हजार की आबादी है पर इनकी न तो कोई पार्षद सुन रहा है और न ही कोई विधायक इनकी कोई भी समस्या को सुनने को तैयार तक नहीं हैं |
स्थानीय लोगों ने बनाया है कि हमें तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं | पर हमारी कालोनी में पीने का पानी की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है | जिसमें हमारे पड़ोस में रहने एक परिवार पानी का टूवेल नही लगाने देंगें रहें हैं | कुछ लोगों का कहना है कि अगर हमें इस खाली जगह पर समर सीवर नही लगने दिया तो हम सब उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर पहुंच कर शिकायत करेगें |
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारियों की वेतन की समस्या लगातार बरकरार है:टीकाराम शर्मा
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:होटल राजहंस सूरजकुंड में हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ सम्बन्धित सर्व …