Ibn24x7news फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद में देर रात आई पहली बरसात ने नगर निगम के दावों की पोल खोल के रख दी है, थोडी सी बरसात के चलते ही पूरी स्मार्ट सिटी जलमग्न हो गई,जिसके चलते लोगों को अपने अपने गतंव्यों तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडा, बदतर हालत तो केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर -16 स्थित मुख्य कार्यालय के आसपास देखी गई,जहां चारों ओर सडकों पर पानी भर जाने के चलते लोग घंटों जाम में फंसे रहे,
जिन्हें निकालने के लिए पुलिस के जवान नंगे पैरों ही घंटों मशक्कत करते हुए दिखाई दिए,सडक पर भरे और उसके चलते लगे जाम को देख कर निगम अधिकारियों के भी पैर फूल गए और आनन -फानन में सडकों से पानी निकालने के लिए मशीनें लगाई गई। मगर घंटों गुजर जाने के बाद भी मंत्री साहब के इलाके में रहने वाले वीआईपी लोगों को राहत नहीं मिल पाई। सडक किनारे खडी हुई लाखों रूपयें की गाडियां भी जलभराव में डूबी हुई नजर आई। अब यहां सवाल उठता है कि मौसम की पहली बरसात ने फरीदाबाद में तमाम दावों को धो डाला है तो मौसम के आने वाले बरसाती महीनों का नगर निगम प्रशासन कैसे सामना कर पाएगा , क्या शहर में दो बडे मंत्री होने के वावजूद भी शहरवासियों को इसी तरह जलभराव में महीनों काटने होगे।
Tags फरीदाबाद
Check Also
मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव सह प्रतिभावान विद्यार्थी अलंकरण समारोह
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 2 से 12 के …