धीरज नगर का पुल अभी तक पुरा तैयार नही हुआ
फरीदाबाद : सेक्टर-88 के धीरज नगर का पुल अभी तक पुरा तैयार नही हुआ है | जबकि ये पुल सन् 2016 के दिसम्बर से बनाने के लिए मंजूरी मिली है | पर ये चलने लायक तो बना दिया गया है पर अभी इस पुल पर सींमेट्टे वाला रोड़ पुल के उपर अभी तक नही बनाता गया है | जबकि ये पुल चार कालोनी के निवासियों के निकलने के काम आता है | धीरज नगर, टिटू नगर, मवई,हरकेश नगर, ये चार कालोनी के निवासी इस पुल से आनाजाना करते है | पर सड़क न हो ने की वजह से आए दिन गिर रहे है | और धीरज नगर और टिटू नगर कालोनी के कुछ बच्चे ओल्ड फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए अपनी बाइक, साइकिल व आटो से आते है | और इस अधूरे रास्ते के कारण गिर रहे है | ओर इस पुल पर सड़क बनाने की बात दूर हो गई है मिट्टी डाल दी गई है | जिससे कि इस पुल पर धूल से अट्टा रहता है | जिससे कि लोगों में बीमार हो ने के संभवना है |
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद
Tags फरीदाबाद
Check Also
कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे प्रदेश सरकार:सुनील खटाना
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा स्टेट …