दोस्त से शर्त लगा कर एक साथ हरकेश नगर के पास लोहे के पुल से नहर में कूदे दो,युवक एक युवक डूबा, दूसरा फरार
मिली जानकारी के अनुसार हैं कि संतोष नगर निवासी सुधीर पांडेय अपने पांच साथियों के साथ शराब पी रहे थे, इस दौरान सुधीर पांडेय, उम्र 19 साल व उसका एक दोस्त दोनों में शर्त लगी की, नहर में कूदने के बाद पानी में तैरते हुए कौन सबसे आगे निकलता हैं जो आगे सबसे आगे निकले गा ,वह शर्त जीत जाएगा पर सुधीर पांडे व अपने दोस्त के साथ नहर में तो कूद गए। कूदने के बाद सुधीर पांडेय नहर में डूब गया और उसे डूबते हुए देख उसका साथी नहर से निकल कर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पल्ला पुलिस को दी, पल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज बसंत कुमार का कहना हैं कि डूबे हुए लड़के सुधीर पांडेय की नहर में तलाश की जा रहीं हैं,जबकि उसका दूसरा साथी नहर से तैरते हुए निकल कर फरार हो गया। यह घटना तक़रीबन सांय 6 बजे की हैं।
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
Tags फरीदाबाद
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा …