क्राईम ब्राच 65 प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण दहिया और उच्चा गांव प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने मंगेरिया गिरोह को हथियारों सहित दबोचा
फरीदाबाद: अमिताभ ढिल्लों IPS पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश अनुसार व DCP क्राइम श्री लोकेंदर सिंह IPS की अगुवाई में फरीदाबाद हरियाणा के गाँव मांगर का रहने वाला कुख्यात अपराधी ( मनोज मांगरिया ) पुत्र चरती निवासी गाँव मांगर, थाना सूरजकुंड, फरीदाबाद पिछले 10 वर्षो से अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय है उपरोक्त अपराधी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज है। फरीदाबाद व साथ लगते अन्य जिलो व राज्यों में हत्या व हत्या का प्रयास व लुट व अवैध वसूली के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के साथ रंगदारी के लिए गोली चलाने के मामलो में वांछित अपराधी रहा है साल 2013 में कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट में मुख्य अपराधी रहा था जिसमे गाँव बदरौला के रहने वाले शशि नाम के लडके को मनोज ने अपने साथियों कुख्यात अपराधीयो रवि मुझेडी व बलराज भाटी के साथ मिलकर गोलियों से छलनी कर दिया था|
इसके बाद 2015 में उपरोक्त मुकदमा में गवाह रहे मृतक शशि के भाई व एक अन्य आदमी को गाँव घरौडा में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को सुपारी देकर हत्या करवा दी थी जो पिछले काफी समय से नीमका जेल में कोर्ट परिसर में हुए शूट आउट के सम्बन्ध में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था फ़िलहाल ये पेरोल पर आया हुआ था जो लोगो में दहशत फ़ैलाने के लिए अपने साथ काफी लडको व नाजायज हथियारों को रखता था जो लोगो में अपनी दहशत कायम रखने के लिए कुख्यात अपराधी बलराज भाटी व अपने गैंग के लोगो को सुपारी देकर लोगो की हत्या की वारदातों को अंजाम दिलवाता था। दिनांक 29.6.18 की रात को कुख्यात अपराधी ( मनोज मांगरिया ) व उसके भाई ललित को मुखबर खास की सुचना पर गाँव पाली बस स्टैंड से रात के समय .330 बोर व .315 बोर की रायफल के साथ काबू किया गया है।पूछताछ के दौरान उसके घर से 2 रायफल .330 बोर व .315 बोर की रायफल व कुल 20 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है इसके 2 अलग अलग साथीयो प्रवीण पुत्र सुभाष व जावेद पुत्र फतेहली निवासीगन गाँव बडखल को भी एक पिस्टल व एक देशी कट्टा सहित काबू किया गया है|
पुलिस टीम INSP. वरुण इंचार्ज स्टाफ 65 व SI नवीन इंचार्ज ऊँचा गाँव स्टाफ सहित गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-(1) मनोज पुत्र चरती गुर्जर निवासी गाँव मांगर, थाना सेक्टर 55, फरीदाबाद.2) ललित पुत्र चरती गुर्जर निवासी गाँव मांगर, थाना सेक्टर 55, फरीदाबाद.3) प्रवीण पुत्र सुभाष चंद जाती शर्मा निवासी गाँव बडखल, फरीदाबाद.4) जावेद पुत्र फतेहली मेव निवासी गाँव बडखल, फरीदाबाद
बरामदगी का विवरण:-
2 रायफल .330 बोर
2 रायफल .315 बोर
1 पिस्तौल .32 बोर
1 कट्टा देशी 315 बोर
10 रोंद .330 बोर रायफल
10 रोंद 315 बोर रायफल
01 रौन्द .315 बोर पिस्टल
01 रौन्द .32 बोर देशी कटटा
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद
Tags फरीदाबाद
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …