Breaking News

फरीदाबाद : क्रांतिकारियों के बल पर और बलिदान से मिली थी आजादी:कृष्णलाल पवार

क्रांतिकारियों के बल पर और बलिदान से मिली थी आजादी:कृष्णलाल पवार

जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखा देशप्रेम से भरा उल्लास, परिवहन मंत्री ने फहराया ध्वज
फरीदाबाद: राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह का उल्लास देखने को मिला | देशभक्ति गीतों व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से परिपूर्ण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पवार थे,जिन्होंने राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड की सलामी दी | समारोह में पहुंचने से पहले मुख्य अतिथि युद्ध स्मारक पर गए और देश की आन-बान शान पर कुर्बान होने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए | स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पावर ने कहा कि हमें स्वतंत्रता यूं नही मिली बल्कि इसके पीछे हमारे देश-भक्तों के त्याग, तप और बलिदान की गौरव गाथा जुड़ी हुई है | देश की आजादी और उसके बाद भी देश की एकता व अखंडता बनाए रखने एवं सीमा की रक्षा करने वाले सभी नामी और गुमनाम शहीदों,क्रांतिकारियों को नमन किया करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी जांबाजों की वजह से ही हम आज चैन की नींद सो पा रहे हैं और आजादी की खुली हवा में अधिकार पूर्वक जीवनयापन कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र, सरकार ने और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास के नए काम हुए हैं | कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए |
शानदार मार्च पास्ट का दिखा नजारा:
मंत्री ने मार्च-पास्ट का निरीक्षण भी किया और परेड की सलामी ली | स्वतंत्रता समारोह में परेड कमांडर अमन यादव द्वारा परेड का नेतृत्व किया गया | हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई सत्यनारायण,हरियाणा पुलिस महिला का नेतृत्व एएसआई नीतू,हरियाणा पुलिस महिला का एएसआई सीमा,होमगार्ड का एसआई राजसिहं,एनसीसी आर्मी सीनियर ब्याॅज का नेतृत्वहीन सत्यम त्यागी,एनसीसी नेवल सीनियर का देवांशु त्यागी,एनसीसी नेवल सीनियर गर्ल्ज का कोमल गेरा,एससीसी नेवल जूनियर का मानसी राधव,स्काउट ट्प का विकास, गाइड आभा बिखेरी समारोह में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी और पुलिस आयुक्त अमिताभ सिहं ढिल्लो ने परिवहन मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |
इस अवसर पर जिला सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा,पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया,नगरधीश बलीना व एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान मौके पर मौजूद थे |
पांच इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री कृष्णपाल पावर ने पांच इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया | इनमें इंस्पेक्टर महेश कुमार को यमुना में आई बाढ़ के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए |
इंस्पेक्टर नवीन को दो महीने के अंदर छह ब्लांइड मर्डर सुलझाने,इंस्पेक्टर वरूण कुमार को 50 हजार का इनामी बदमाश जगदीप उर्फ जग्गा को गिरफ्तार करने,इंस्पेक्टर कुलदीप सिहं को यमुना नदी में आई बाढ़ के दौरान सराहनीय कार्य करने,इंस्पेक्टर संदीप कुमार को अलग-अलग थानों में दर्ज 16 मामलों में आरोपितों की गिराफ्तारी करने के लिए सम्मानित किया गया | इनके अलावा एसआइ बंसत कुमार को 10 मुकदमे कम समय में सुलझाने, एसआइ रविंद्र कुमार को संगीत अपराधों में तकनीकी आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी, एसआइ रणधीर सिहं को डेथवैली झील में गिरी एक महिला को बचाने,एसआइ विजयपाल को यमुना नदी में आई बाढ़ के दौरान सराहनीय कार्य करने, एएसआई सुरेश कुमार को छीना झपटी के 47 मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी, एएसआइ राजेश को सारन थाने में दर्ज धोखाधडी़ के मामले को सुलझाने के लिए सम्मानित किया गया |
 
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …