फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर-19 स्थित पीर बाबा वाली मस्जिद में कांग्रेस की ओर से रविवार को इफ्तार का आयोजन किया गया | इस मौके पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला | डाॅ.तंवर नो कहा कि बीजेपी ने 4 साल में शासनकाल में देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है | ऐसी विघटनकारी ताकतों के खिलाफ अब सबको एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है |
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष का पटका व टोपी पहनाकर अभिनंदन किया गया | इस मौके पर कारी अशरफ रजा,मौलाना अब्दुल सलाम,मौलाना अब्बू सालिक अशरफी,ने नमाज अदा कर रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद दी |
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी,पूर्व मंत्री एसी चौधरी,मोहम्मद बिलाल उटावड़,अमन अहमद, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया,महासचिव राजेंद्र शर्मा,ओबीसी सेल के चेयरमैन राकेश भड़ाना,प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर,सुमित गोड़,ज्ञानचंद आहुजा,ओमप्रकाश टोंगर,सरदार परमजीत सिंह गुलाटी,हाजी जाकिर हुसैन,ये लोग मौके पर मौजूद थे |
Tags उत्तरप्रदेश फरीदाबाद
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …