अल्पसंख्यक वर्ग को समाज से जोड़े रखा:दीपेंद्र सिहं हुड्डा
फरीदाबाद: रोहतक के सांसद चौधरी दीपेंद्र सिहं हुड्डा ने शनिवार शाम को ओल्ड फरीदाबाद बाराही तालाब परिसर में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत किये | इस मौके पर रोजेदारों को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र सिहं हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग को समाज से जोड़े रखने का काम किया | तेज आंधी और बारिश के बावजूद भारी संख्या में रोजा इफ्तार पार्टी में जुटे रोजेदारों के साथ दीपेंद्र सिहं हुड्डा ने अमन-चैन की दुआ मांगी | उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाले लोगों से दूर रहकर ही भारत की एकता और अखंडता को बचाया जा सकता है | इस इफ्तार पार्टी का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने किया था | सांसद ने उपस्थित जन को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जिस तरह का माहौल है,उससे रोजा इफ्तार पार्टी जैसे सौहार्दपूर्ण आयोजनों की आवश्यकता है | जहां समाज के सभी वर्गों,धर्मों और जातियों के लोग मिलकर एक-दूसरे के आयोजनों में सहयोग करें | उन्होंने कहा कि आपस में मतभेद पैदा करने और भ्रम फैलाने वालों से दूर रहना होगा | अल्पसंख्यक वर्ग के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए क्योंकि उनकी सकारात्मक सोच के साथ उपस्थिति ने भारत वर्ष की पूरी दुनिया में धर्मनिरपेक्ष छवि बनाई है | इस दावत कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने की | इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिहं,पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी,यशपाल नागर,जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुलशन बग्गा,तरूण तेवतिया,नितिन सिंगला, जगन डागर,रोहित सिंगला,राजेश खटाना,विकास वर्मा,और मौलाना नूर मोहम्मद चंदेनी,मुफ्ती मुस्तजाबुद्दीन,हाजी वकील अहमद, हाजी जाकिर हुसेन,भी मौके पर उपस्थित थे |
रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद
Tags फरीदाबाद
Check Also
मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव सह प्रतिभावान विद्यार्थी अलंकरण समारोह
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 2 से 12 के …