संत निरंकार के कार्यकर्ताओं ने शरबत वितरण कर सफर कर रहे राहगीरों को गर्मी से दिलाई राहत
चौडगरा फतेहपुर मलवा विकासखंड के चौडगरा कस्बे में सतगुरु निरंकार के कार्यकर्ताओं ने सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कस्बेवासियों के साथ आने जाने वाले राहगीरों व मुसाफिरों को शरबत वितरण कर गर्मी से दिलाई निजात संत निरंकार के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित किया गया है जिसमें सभी लोगों ने आर्थिक सहयोग करते हुए शरबत वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें प्रमुख रुप से मुखी राम बली राधे कृष्ण कमल राम शंकर राजेश आराधना सुमन नम्रता दिनेश कमलेश छेदीलाल सहित दो दर्जन कार्यकर्ता सुबह से शाम ढलने तक मुस्तैदी के साथ शरबत पिलाने का कार्य किया जहां राहगीरों ने शरबत पिलाने वाले कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी|
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …