फतेहपुर शोक खबर
औंग रिपोर्टर , जल निगम ठेकेदार व ग्राम प्रधान की आकस्मिक मृत्यु से लोगो मे दौड़ी शोक लहर
आज फतेहपुर जिले के रामपुर -मौहार-चौडगरा निवासी प्रेस क्लब के सदस्य, ग्राम प्रधान व जल निगम ठेकेदार शैलेन्द्र सिंह उर्फ रामपाल ब्रेन हेमरेज बीमारी के चलते कानपुर अस्पताल में भर्ती थे जिसके कारण वह कोमां (विटिलेंटर) मे चले जाने और उनका सुचारु रूप से ईलाज के चलते रात्रि मे अन्तिम सांस लेते हुए प्राण त्याग दिये । ऐसे कर्मवीर पुरुष का देहांत हो जाने से पारिवारिक बन्धुओं के साथ -2 जनपद का मीडिया परिवार व क्षेत्रीय नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गयी ।
शैलेन्द्र सिंह जी जनपद में एक प्रगति के प्रतिमान गढ़ने वाले लोगों मे जाने जाते थे, जो शुरुवात से जल निगम के ठेकेदार रहे और दो पंचवर्षीय से ग्राम प्रधान पद पर थे तथा चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया परिवार मे एक अच्छी शख्सियत के रूप मे हिन्दुस्तान दैनिक समाचार -पत्र से औंग क्षेत्र से संवाददाता व प्रेस क्लब यूनिट मे क्लब सदस्य थे !
समस्त मीडिया परिवार के सदस्यों व क्षेत्रीय नागरिकों की तहदिल से प्रार्थना है कि इस दिवंगत आत्मा को प्रभु शान्ति दे, और सहपरिवार सदस्यों को धैर्य प्रदान करें ।इनकी अन्तिम बिदाई व पंञ्चतत्व मे समाहित करते समय पर हजारों से अधिक जनसंख्या मे लोगो का जमावड़ा रहा ।
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …