ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
बाइक सवार पति पत्नी बाजार करने बिन्दकी जा रहे ललौली चौराहे पर पीछे से अ रहे ट्रक ने टक्कर मारी जिम महिला की घटनास्थल पर मौत।
बिन्दकी तहशील के भारतपुर मजरे के राजेन्द्र निषाद पत्नी चुन्नी देवी को लेकर बाजार करने बिन्दकी जा रहे थे।
ललौली चौराहे के पास तेज अ रहे ट्रक नंबर UP 32 9863 ने मोटरसाईकिल सवार दंपति पर जोर टक्कर मारी जिससे मोटर साइकिल सवार दोनों दूर जा गिरे। चलते राहगीरों ने दौड़ कर घायलो को उठाने दौड़े राजेन्द्र निषाद को गंभीर चोट आयी और महिला की घटना स्थल पर हालात नाजुक देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने महिला चुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
अतिक्रमण के मुद्दे पर दूसरे दिन भी भाजपाइयो ने ईओ से किया संवाद
अधिशासी अधिकारी करेंगे नगर का दौरा, निर्धारित होगा मानक मीरजापुर। अहरौरा नगर मे अतिक्रमण …